News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अनफिट बैडमिंटन युगल खिलाड़ी गायत्री गोपीचंद उबेर कप से हटीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय युगल बैडमिंटन खिलाड़ी गायत्री गोपीचंद को कूल्हे के जोड़ों में खिंचाव से उबरने के लिए आराम की सलाह के बाद आगामी उबेर कप फाइनल्स से हटना पड़ा। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। टूर्नामेंट रविवार से बैंकॉक में शुरू हो रहा है। गायत्री महिला युगल में त्रिशा जॉली के साथ जोड़ी बनाती हैं। यह जोड़ी पिछले कुछ समय से शानदार लय में है। इस जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सर्किट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वह इस चोट के कारण एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप से भी बाहर हो गई थीं। गायत्री के उबेर कप से हटने के बाद भारतीय महिला टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी जोड़ी पहले ही टूर्नामेंट से हट चुकी है। सिक्की पेट दर्द के कारण खेल से दूर है। भारत उबेर कप फाइनल्स में दक्षिण कोरिया, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप डी में है।