News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा 4.8 करोड़ की प्राइज मनी जीती शेफील्ड। इंग्लैंड के स्नूकर खिलाड़ी रॉनी ओ’सुलिवान एक बार फिर वर्ल्ड चैम्पियन बन गए। ओ’सुलिवान ने रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ल्ड टाइटल जीता। उन्होंने मॉडर्न एरा (1969 के बाद) में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने के मामले में स्कॉटलैंड के स्टीफन हेंड्री की बराबरी की। ओवरऑल सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोए डेविस के नाम है। वे 15 बार वर्ल्ड चैम्पियन बने थे। ओ’सुलिवान ने दो दिन के फाइनल में अपने ही देश के जूड ट्रंप को 18-13 से हराया। ओ’सुलिवान ने पहले दिन ट्रंप पर 12-5 की बढ़त ले ली थी। ट्रंप ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 8 में से 6 फ्रेम जीतकर वापसी की कोशिश की, हालांकि तब भी वे 11-14 से पीछे थे। ओ’सुलिवान ने दूसरे सेशन में 6 फ्रेम में से 4 जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। 46 साल के ओ’सुलिवान वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने वेल्स के रे रियरडन का रिकॉर्ड तोड़ा। रियरडन ने 1978 में 45 साल की उम्र में खिताब जीता था। ‘रॉकेट’ नाम से लोकप्रिय ओ’सुलिवान ने इस खिताबी जीत से करीब 4.8 करोड़ रुपए की प्राइज मनी जीती।