News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद कैथल। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 23 अप्रैल से 3 मई तक बेंगलुरु के जैन ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित किए गए। इन खेलों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की ओर से मुक्केबाजी प्रतियोगिता में महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष टीम ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय, कौल के 8 मुक्केबाज खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 पदक अपने नाम किए। जिसमें महिला वर्ग में महाविद्यालय की होनहार खिलाड़ी सिवी ने स्वर्ण पदक व तमन्ना ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में मुक्केबाज़ विवेक व सागर ने सिल्वर पदक और नीरज व सुमित ने कांस्य पदक जीतकर और यशपाल ने श्रेष्ठ प्रतिभागिता करके विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसी प्रकार तीरंदाजी प्रतियोगिता में समीर कुमार बीएससी खेल के विद्यार्थी ने गोल्ड प्राप्त किया। वॉलीबाल की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जिसमें हमारे महाविद्यालय के मुकेश की उत्कृष्ट प्रतिभागिता रही। प्रबंधक समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह व कॉलेज स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।