News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
23 से 38 करोड़ के बीच लग सकती है बोली लगुना निगुएल (अमेरिका)। बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की 1996-97 में खेले गए मैच में पहनी जर्सी की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। नीलामी की लाइन 18 मई से खुलेगी जो 4 जून तक चलेगी। नीलामी में 3 से 5 मिलियन डॉलर (लगभग 23 से 38 करोड़ रुपये) की बोली लगने की संभावना है। इस जर्सी को ब्रायंट ने दो प्लेऑफ गेम में पहना था और उसमें जीत हासिल की थी। एससीपी नीलामी आयोजककर्ता डेविड कोहलर के मुताबिक, 25 साल पुरानी जर्सी की नीलामी में लगने वाली बोली बॉस्केटबॉल खेल की जर्सी के लिए एक रिकॉर्ड बना सकता है। पिछले साल 2021 में ब्रायंट की एक और जर्सी की नीलामी हुई थी, जिसकी कुल बोली 3.69 मिलियन डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये) लगी थी। इसके अलावा ब्रायंट का ट्रेडिंग कार्ड भी 1.8 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) में नीलाम हुआ था। 26 जनवरी, 2020 को कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हादसे में बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रायंट समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी।