News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह 50 मीटर थ्री पोजीशन में खेलेंगे खेलपथ संवाद बेंगलूरु। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भारोत्तोलकों ने एक राष्ट्रीय के साथ 26 खेल कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सात भार वर्गों में खेलों के नए कीर्तिमान बनाए गए। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक की कोमल कोहड़ ने 45 किलो में तीन खेल कीर्तिमान बनाए और स्वर्ण पदक जीता वहीं टोक्यो ओलम्पिक में खेलने वाले शूटर 50 मीटर थ्री पोजीशन में इन खेलों में खेलेंगे। मारिया वजन कम करने आई थीं बन गईं भारोत्तोलक प्लस 87 किलो भार में एन मारिया ने क्लीन एंड जर्क में 129 किलो वजन उठाकर मनप्रीत कौर की ओर से स्थापित कर 128 किलो के राष्ट्रीय कीर्तिमान को भंग किया। मारिया ने हाल ही में भुवनेश्वर में संपन्न हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे कुल 231 किलो वजन के साथ राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया था। यहां उन्होंने कुल 230 किलो वजन उठाया। पॉवरलिफ्टिंग से अपना कॅरिअर शुरु करने वाली मारिया ने अपनी भारोत्तोलक मां के कहने पर वजन कम करने के लिए भारोत्तोलन अपनाया, लेकिन उन्हें जल्द ही यह खेल अच्छा लगने लगा। अपना अनुभव युवाओं से बांटेंगे ऐश्वर्य दिल्ली विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर जीएनडीयू, अमृतसर से इन खेलों में भाग लेंगे। उनका कहना है कि जिस तरह का यहां माहौल और शूटिंग का स्तर है, उससे यह कहीं से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कंपटीशन से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण में कहा था कि अनुभवी खिलाड़ी यहां अपना अनुभव युवाओं से बांटे, इसके लिए वह तैयार हैं। वह अपना अनुभव युवाओं से सांझा करेंगे।