News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चौथे स्थान से करना पड़ा संतोष नई दिल्ली। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा ओस्लो ई स्पोर्ट्स कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरि से हारकर खिताब से वंचित रह गए। सोलह वर्ष के प्रगनाननंदा को आखिरी दौर में 0.5-2.5 से पराजय झेलनी पड़ी। वह पांचवें दौर तक शीर्ष पर चल रहे थे। छठे दौर में उन्हें पोलैंड के जॉन क्रिस्टोफ डुडा ने हराया जिन्होंने खिताब भी जीता। प्रगनाननंदा 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे। डुडा के 14, वियतनाम के लियेम कुआंग लि के 13 और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के भी 12 अंक थे। कार्लसन को आखिरी दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव ने मात दी। प्रगनाननंदा ने नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरीस्ट, मामेदियारोव, लियेम और कनाडा के एरिक हांसेन जैसे दिग्गजों को हराया। वह कार्लसन से 0.3 से हार गए थे।