News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विराट जल्द बुरे दौर से निकलेंगे बाहर पुणे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली जल्द बुरे दौर से बाहर निकलेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे। कोहली ने पिछली पांच पारियों में नौ, शून्य, शून्य, 12 और एक रन पर आउट हुए हैं। बांगड़ ने कहा कि उनके आउट होने के तरीके से लगता है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। जहां तक उनकी फॉर्म की बात है तो वह पहले भी इस तरह के उतार-चढ़ाव से गुजर चुके हैं। उन्होंने उनका बेहद करीब से आकलन किया है। आरसीबी को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने 29 रन से हराया था। इस सत्र में डु प्लेसी की टीम ने अब तक पांच मैच जीते हैं और चार में हार मिली है। संजय ने कहा कि कोहली में जोश और जज्बा है वह जल्द बड़ी पारी खेलेंगे। वह जिस तरह से तैयारियां करते हैं,कभी ढिलाई नहीं बरतते हैं और यही उनकी विशेषता है। यही कारण है कि वह मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में सक्षम हैं। उनका रवैया सराहनीय है। हां, उन्होंने पिछले मैचों में कम स्कोर बनाए हैं लेकिन वह मानसिक रूप से इतने मजबूत हैं कि जल्द बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। बांगड़ ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रहने के दौरान कोहली के साथ काम किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बांगड़ ने स्वीकार किया कि टीम के शीर्ष क्रम की फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी ने देखा है कि ज्यादातर टीमों के लिए नई गेंद का सामना करना बड़ी चुनौती रहा है। शुरू में विकेट गंवाने के बाद लगातार विकेट गिर जाते हैं। इस कारण उनकी टीम भी मैच हार रही है।