News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने पिछले साल तालिबान शासित देश छोड़ने के बाद पहला मैच खेला जो गोलरहित ड्रॉ रहा। मेलबर्न विक्टरी अफगान महिला टीम ने विक्टोरिया की सीनियर महिला चैम्पियनशिप में रविवार को गोलरहित ड्रॉ खेला। पिछले साल अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद 30 खिलाड़ियों और कोचों को आस्ट्रेलियाई सरकार की मदद से देश से निकाला गया था। अब वे मेलबर्न में बसे हैं। विक्टोरिया के पारंपरिक नेवी ब्लू और सफेद वी की बजाय टीम घरेलू मैचों में अफगानिस्तान की लाल शर्ट और बाहर के मैचों में सफेद शर्ट पहनेगी जबकि इसके पीछे के हिस्से पर अफगानिस्तान का ध्वज होगा।