News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आठ से 15 मई तक बैंकॉक में होगा टूर्नामेंट नई दिल्ली। एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला युगल टीम चोट के कारण शुक्रवार को आगामी उबेर कप टूर्नामेंट से हट गई। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने यह जानकारी दी। सिक्की रेड्डी को चोट के कारण डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है जिससे इस भारतीय जोड़ी को यह फैसला करना पड़ा। उबेर कप आठ से 15 मई तक बैंकॉक में खेला जाएगा। बीएआई ने एक बयान में कहा, ‘सिक्की रेड्डी को पेट में ग्रेड 2 टीयर है (एब्डोमिनस रेक्ट्स) है जिसकी पुष्टि एमआरआई में हुई है और उन्हें डाक्टर ने चार से छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है।’ बीएआई महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘इन परिस्थितियों में यह जोड़ी उबेर कप के अलावा आगामी बीएटीसी से हट गई है तथा चयनकर्ताओं ने सिमरन सिंह और रितिका ठक्कर को उनकी जगह शामिल करने का फैसला किया है क्योंकि वे चयन ट्रायल के दौरान रैंकिंग में चौथे स्थान पर थीं।’ बीएआई ने एक दिन पहले ही आगामी एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और थॉमस एवं उबेर कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी।