News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बेंगलुरु में 24 अप्रैल से तीन मई तक होंगे गेम्स खेलपथ संवाद नई दिल्ली। ओलम्पियन निशानेबाज मनु भाकर, फर्राटा धावक दुती चंद और तैराक श्रीहरि नटराज समेत कई ओलम्पियन बेंगलुरु में 24 अप्रैल से तीन मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का हिस्सा होंगे। ओलंपियन निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह भी इन खेलों में नजर आएंगे। पर्यावरण को बढ़ावा देने की थीम पर हरित खेलों के रूप में आयोजित इन खेलों में दो देशी खेलों योगासन और मलखम्ब पदार्पण करेंगे। इनमें 189 विश्वविद्यालयों के 3,878 खिलाड़ी 20 विधाओं में भाग लेंगे और 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे। सहयोगी स्टाफ और तकनीकी अधिकारियों को मिलाकर कुल भागीदारी 7500 होगी। इन खेलों का उद्घाटन समारोह कांतिवीरा स्टेडियम में होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल होंगे जबकि तीन मई को समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह खेल इस साल कई और चैंपियन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) खिलाड़ियों में डोपिंग को लेकर जागरूकता फैलाएगी। नाडा सूचना, शिक्षा और संचार के मामले में डिजिटल होने जा रहा है। इसलिए डोपिंग को लेकर जागरूकता लाने के लिए पूरे उपाय किए जाएंगे। कर्नाटक राज्य ने इन खेलों को हरित खेल बनाने के लिए पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की है जिसके तहत ‘जीरो वेस्ट’ और ‘जीरो प्लास्टिक’ खेल होंगे। इन खेलों का पहला सत्र भुवनेश्वर में फरवरी 2020 में आयोजित हुआ था। उस वक्त 3182 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पंजाब 46 पदक जीतकर चैंपियन रहा था, जिसमें 17 स्वर्ण पदक थे ।