News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीनियर महिला टी-20 चैम्पियनशिप रेलवे ने हिमाचल को दी पटखनी रांची। सीनियर महिला टी-20 चैंपियनशिप में कप्तान शेफाली वर्मा के 23 गेंद में 50 रन की मदद से हरियाणा ने पंजाब को तीन विकेट से हरा दिया। हरमनप्रीत ने 38 गेंद में नाबाद 64 रन बनाकर पंजाब को 20 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन तक पहुंचाया। हरियाणा ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। शेफाली ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं सुमन गूलिया ने 25 गेंद में 31 और मानसी जोशी ने 16 गेंद में नाबाद 25 रन बनाये। राजकोट में गत चैंपियन रेलवे ने हिमाचल-प्रदेश को 64 रन से हराया। एस मेघना के 40 गेंद में 47 और स्वागतिका रथ के 44 गेंद में 69 रन की मदद से रेलवे ने चार विकेट पर 181 रन बनाये। नियमित कप्तान मिताली राज ने यह मैच नहीं खेला जिनकी जगह स्नेह राणा ने कप्तानी की। जवाब में हिमाचल की टीम 19.2 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई। वहीं राजकोट में गत चैंपियन रेलवे ने हिमाचल-प्रदेश को 64 रन से हराया। एस मेघना के 40 गेंद में 47 और स्वागतिका रथ के 44 गेंद में 69 रन की मदद से रेलवे ने चार विकेट पर 181 रन बनाये। नियमित कप्तान मिताली राज ने यह मैच नहीं खेला जिनकी जगह स्नेह राणा ने कप्तानी की। जवाब में हिमाचल की टीम 19.2 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई।