News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल में फोकिना को 6-3, 7-6 से दी शिकस्त मोनाको। यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-3, 7-6 (3) से हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस खिताब फिर से जीत लिया। पिछले साल फ्रेंच ओपन फाइनल में जोकोविच से हारने वाले सितसिपास 2018 में राफेल नडाल के बाद मोंटे कार्लो खिताब बरकरार रखने वाले दूसरे चैम्पियन बन गए। कोरोना महामारी के कारण 2020 में टूर्नामेंट नहीं हुआ था और और 2021 में दर्शकों के बिना टूर्नामेंट खेला गया था। ग्रीस के विश्व नंबर पांच खिलाड़ी सितसिपास ने अपने करिअर का आठवां खिताब जीता। वहीं दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच को हराने वाले फोकिना का यह पहला एटीपी फाइनल था। मैच में सितसिपास शुरुआती ब्रेक के बाद पहला सेट जीतने में कामयाब रहे। फोकिना ने दूसरे सेट में शुरुआती ब्रेक में पीछे करके दो बार तोड़ा। लेकिन 23 वर्षीय यूनानी खिलाड़ी ने बढ़त बनाते हुए जोरदार रिवर्स कर सेट अपने नाम कर खिताब को बरकरार रखने में कामयाब रहे। दोनों के बीच 1 घंटे 36 मिनट तक मुकाबला चला। इस साल जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में सितसिपास सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने कहा कि एक समय मैच में चीजें ठीक नहीं चल रही थी, लेकिन मैंने खुद को संयमित रखा और जीत हासिल करने में सफल रहा। मुझे खुशी है कि खिताब को बरकरार रखा।