News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर मुंबई। कप्तान लोकेश राहुल (103 रन) की नाबाद शतकीय पारी के बाद आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को 18 रन से हरा दिया। मुंबई को अब भी सत्र में पहली जीत का इंतजार है और यह पहली बार है जब टीम को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो। इससे मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर भी पहुंच गई। अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये। इस दौरान उन्हें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (13 गेंद में 24 रन) और अनुभवी मनीष पांडे (29 गेंद में 38 रन का अच्छा साथ मिला। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 199 रन बनाने के बाद मुंबई की टीम को नौ विकेट पर 181 रन पर रोक दिया। आवेश खान ने लखनऊ के लिए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत करने में विफल रही। कप्तान रोहित शर्मा (सात रन) तीसरे ओवर में आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच थमा बैठे। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो वहीं इशान किशन (17 गेंद में 13 रन) रनों के लिए जूझते दिखे। आखिरी ओवर में मुंबई को 26 रन चाहिए थे। उनादकट (14 रन) और फिर मुरुगन अश्विन (छह रन) पोलार्ड के लिए रन आउट होकर अपने विकेट कुर्बान किये। मुंबई की हार सुनिश्चित होने के बाद पोलार्ड भी स्टोइनिस को कैच थमा कर पवेलियन लौट गये।