News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दूसरी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर वूमेन अकादमी चैम्पियनशिप-2022 साई अकादमी को 2-1 से हराया खेलपथ संवादॉ ग्वालियर। जिला खेल परिसर कम्पू ग्वालियर में छह से 16 अप्रैल तक खेली गई दूसरी हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर वूमेन अकादमी चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ने साई अकादमी को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने टीम की खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई दी। फायनल मुकाबले के पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच के तीसरे क्वार्टर के 34वें मिनट में म.प्र. अकादमी की खिलाड़ी भूमिक्षा साहू ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 43वें मिनट में म.प्र. अकादमी की खिलाड़ी ऋतिका सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मैच के चौथे क्वार्टर के 54वें मिनट में साई अकादमी की खिलाड़ी प्रिनी कांदिर ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-1 पर पहुंचा दिया। इसके पश्चात दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला म.प्र. हॉकी अकादमी ने 2-1 से जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।