News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लगातार पांच मैच हार चुके मुंबई के कोच जयवर्धने बोले मुम्बई। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर टीम चिंतित नहीं है, यह केवल समय की बात है। एक बार बड़ी पारी खेलने से सब ठीक हो जाएगा। बुधवार को पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पुणे में खेले गए मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। पांच बार की चैंपियन को इस सत्र में लगातार पांचवीं हार मिली जिससे टीम बाहर होने की कगार पर है। मुंबई इंडिंयस के कप्तान रोहित अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं और इस सत्र में उन्होंने अब तक 21.60 के औसत से महज 108 रन बनाये हैं। जयवर्धने ने कहा- अगर आप उनके पारी शुरू करने के तरीके को देखो तो वह जिस तरह से गेंद हिट करते हैं, वो शानदार है। वह गेंद की अच्छी टाइमिंग कर रहे हैं, उन्हें कुछ बहुत अच्छी शुरुआत मिल रही हैं। जयवर्धने ने कहा- हां, वह निराश भी हैं कि वह इन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहे हैं। हमने रोहित को 14-15 ओवर तक गहराई तक बल्लेबाजी करते और बड़े स्कोर बनाते देखा है। यह सिर्फ समय की बात है। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं उनकी फॉर्म के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं। जयवर्धने ने कहा- हम छह बल्लेबाजों के साथ खेल रहे थे और हमने मैच को गहराई तक ले जाने की कोशिश की थी। और मैच खत्म करने के लिए सूर्या (सूर्यकुमार यादव) से बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं है।’ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने 30 गेंद में 43 रन बनाये लेकिन वह 19वें ओवर में आउट हो गए। जयवर्धने ने कहा, ‘पावरप्ले में गेंदबाज गेंद को थोड़ा स्विंग करते हैं इसलिये मैं सूर्या का उस परिस्थिति में नहीं लाना चाहता था क्योंकि इससे वह अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पाता। यह रणनीति का हिस्सा था।’ उन्होंने कहा कि योजना यही थी कि मध्यक्रम में युवाओं को अधिक आजादी से खेलने दिया जाए और सूर्यकुमार तथा कीरोन पोलार्ड फिनिशर की भूमिका निभाएं।