News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एसएसबी महिला एफसी और हैंस एफसी में होगी भिड़ंत खेलपथ संवाद भुवनेश्वर। दो साल के कोरोना वायरस ब्रेक के बाद भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। लीग के पांचवें सीजन के पहले मैच में कोलकाता की एसएसबी महिला एफसी और हैंस एफसी में भिड़ंत होगी। मैच में एसएसबी कोच जूलियट मिरांडा अच्छी शुरुआत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि विजेता संयोजन अभी भी हमारे साथ है, क्योंकि टीम पिछले महीने कलकत्ता महिला लीग चैम्पियन बनी थीं। उन्होंने कहा कि पहला मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम कल के मुकाबले के लिए तैयार हैं। हाल ही में दिल्ली महिला लीग चैंपियन हैंस एफसी मुकाबले से पहले काफी आश्वस्त लग रही थी। मुख्य कोच अरुण मिश्रा ने कहा कि ओडिशा पहुंचने से पहले दिल्ली में हमारा 15-20 दिवसीय शिविर अच्छा था। सभी खिलाड़ी हीरो आईडब्ल्यूएल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए फिट और तैयार दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पहली बार एसएसबी के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, इसलिए हम अपनी ताकत से खेलेंगे। हम यहां मैच जीतने के लिए आए हैं और अपने पहले मैच से सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे।