News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिताबी मुकाबले में जर्मनी को 3-1 से हराया पॉचेस्ट्रूम। नीदरलैंड्स ने चौथी बार एफ.आई.एच. जूनियर महिला हॉकी विश्व कप जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका के पॉचेस्ट्रूम में हुए फाइनल में नीदरलैंड्स ने जर्मनी को 3-1 से पराजित किया। इससे पहले इंग्लैंड ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में दो-दो से ड्रॉ के बाद शूट-आउट में भारत को 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारतीय लड़कियों ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन खास मौकों में वे चूक गईं। प्रतियोगिता में टीम ने जर्मनी को भी 2-1 से पराजित किया जोकि बाद में चांदी का पदक जीतने में सफल रही। इस प्रतियोगिता में मुमताज खान के रूप में भारत को एक शानदार खिलाड़ी मिली है। उसने प्रतियोगिता में कुल 8 गोल किए। मुमताज की मां लखनऊ में सब्जी का ठेला लगाकर जीवन बसर करती हैं। जो भी हो मुमताज जैसी बेटियों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।