News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैनचेस्टर। पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग में एवर्टन से मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली 0-1 की हार के बाद दिखायी नाराजगी के लिये माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर साझा किये गये फुटेज के अनुसार रोनाल्डो जब शनिवार को गुडिसन पार्क से निकल रहे थे तो उन्होंने एक समर्थन के हाथ से फोन लेकर फेंक दिया। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रोनाल्डो ने कहा, ‘मैं गुस्से के लिये माफी मांगना चाहता हूं और अगर संभव हो तो मैं इस समर्थक को ओल्ड ट्रैफर्ड पर एक मैच देखने के लिये आमंत्रित करना चाहूंगा।’ उन्होंने कहा कि,‘हम जिस तरह के मुश्किल पल का सामना कर रहे हैं, ऐसे में भावनाओं से निपटना कभी आसान नहीं होता।’ रोनाल्डो ने कहा,‘फिर भी, हमें हमेशा सम्मानजनक, संयमित और युवाओं के लिये उदाहरण पेश करने वाला होना चाहिए।’