News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुम्बई। भारतीय टीम को जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया एक टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। जो एक टेस्ट भारतीय टीम खेलेगी, वह 2021 में हुई सीरीज का रीशेड्यूल मैच है। 2021 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का एक मैच कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इस दौरे पर दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। यह मैच डर्बीशायर और नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ खेले जाएंगे। पहला टी-20 प्रैक्टिस मैच एक जुलाई को डर्बी के इनकोरा काउंटी और दूसरा प्रैक्टिस मैच तीन जुलाई को नॉर्थैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों प्रैक्टिस मैचों की तारीख भारतीय टीम के टेस्ट मैच से क्लैश हो रही है। दौरा का एकमात्र टेस्ट एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई के बीच खेला जाएगा। पिछले साल यही टेस्ट मैनचेस्टर में होना था, जिसे भारतीय टीम के कुछ स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्थगित किया गया था। टी-20 सीरीज की शुरुआत सात जुलाई से होगी। पहला मैच साउथैम्पटन में खेला जाएगा वहीं, अगले दो मैच नौ जुलाई को बर्मिंघम और 10 जुलाई को नॉटिंघम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। पहला मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स और तीसरा मैच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।