News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बोले- आवाज बढ़ाओ यार उसका पुणे। आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम लगातार तीसरा मैच हार चुकी है। इस हार के साथ ही मुंबई अंकतालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर आ गई है। नौवें पायदान पर पहुंच चुकी मुंबई के लिए यह सीजन आसान नहीं रहा है। पहले दिल्ली फिर राजस्थान और अब कोलकाता के खिलाफ मुंबई की टीम हार चुकी है। इस दौरान रोहित की सेना न तो लक्ष्य का पीछा कर पाई और न ही पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव कर पाई। टीम के खराब प्रदर्शन से कप्तान रोहित खासे नाराज हैं और उनका गुस्सा सबसे सामने भी आ रहा है। कोलकाता के खिलाफ हार के बाद रोहित का गुस्सा खुलकर सभी के सामने आ गया। उन्होंने मैच के बाद इंटरव्यू से पहले साउंड टेक्नीशियन से गुस्से में बात की और होस्ट की आवाज बढ़ाने को कहा। रोहित के लहजे में हार की खीज साफ दिख रही थी। कोलकाता और मुंबई का मैच खत्म होने के बाद रोहित को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। वो मैदान में पहुंचे, लेकिन दर्शक काफी शोर कर रहे थे। दर्शकों के शोर की वजह से रोहित होस्ट की आवाज नहीं सुन पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने गुस्से से भरे लहजे में साउंड टेक्नीशियन से कहा "आवाज बढ़ाओ यार उसका"। इसके बाद उन्होंने सवालों के जबाव दिए। रोहित ने कहा कि उनके लिए कोलकाता के खिलाफ मिली हार को पचाना मुश्किल होगा। यह मैच आखिरी समय तक संतुलित था और कोई भी टीम जीत सकती थी, लेकिन पैट कमिंस ने अंत के दो-तीन ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच पलट दिया। इस मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने 52 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में कोलकाता ने पांच विकेट खोकर 162 रन बना लिए और चार ओवर रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 50 रन बनाए। पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। कमिंस ने लोकेश राहुल की बराबरी करते हुए 14 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंन डेनियल सम्स के एक ओवर में 35 रन बटोरे और अपनी टीम को अहम जीत दिला दी।