News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विस्फोटक वॉर्नर और खतरनाक नोर्त्जे की वापसी तय नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें गुरुवार (सात अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दिल्ली की टीम में विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और खतरनाक तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे की वापसी तय है। दोनों अब तक इस सीजन में नहीं खेल पाए हैं। वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए थे वहीं, नोर्त्जे चोटिल थे। लखनऊ ने तीन में से दो मैच जीते हैं। उसे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है वहीं, दिल्ली को दो मैचों में एक में जीत और एक में हार मिली है। उसने मुंबई इंडियंस को हराया तो गुजरात के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि वॉर्नर और नोर्त्जे इस सीजन में पहली बार खेलते हुए दिखाई देंगे। दोनों मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं। वॉटसन ने कहा, “वॉर्नर क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और वे अगले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। एनरिच नोर्त्जे भी पूरी तरह फिट हैं और नेट्स पर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।” वॉर्नर के टीम में शामिल होने पर दो मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट को बाहर किया जा सकता है। वॉर्नर मैच में पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। नोर्त्जे को खलील अहमद के स्थान पर टीम में लिया जा सकता है। खलील ने प्रभावित किया है, लेकिन उन्हें नोर्त्जे के लिए कुर्बानी देनी पड़ सकती है। लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान ने मंगलवार (पांच अप्रैल) को पाकिस्तान दौरे पर अपना अंतिम मैच खेला है। स्टोइनिस जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। जेसन होल्डर ने पिछले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजूर रहमान, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे। लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग-11- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय।