News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोलकाता के सामने मुंबई की चुनौती पुणे। आईपीएल 2022 के 14वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई को पटखनी देने वाली कोलकाता अब मुंबई को भी हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगी। वहीं रोहित की टीम सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरेगी। यह मैच पुणे के मैदान में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस का पहला मैच ब्रेबॉर्न और दूसरा मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था। दोनों जगह मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित की टीम यह मैच जीतकर अंक तालिका में शर्मनाक स्थिति को बेहतर करना चाहेगी। मुंबई पहले मैच में लक्ष्य का बचाव करते हुए हारी थी, जबकि दूसरे मैच में बाद में बल्लेबाजी करते समय उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कोलकाता की टीम ने दोनों मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। पुणे में बुधवार के दिन आसमान में हल्के बादल रहने की उम्मीद है। इसके चलते गर्मी ज्यादा रहेगी और खासकर विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है। शाम के समय तापमान 26 डिग्री और नमी 55 फीसदी के करीब रहने की उम्मीद है। ओस एक बार फिर मैच के नतीजे में बड़ा असर डालेगी। मैच के दौरान 20 फीसदी तक ओस गिरने की उम्मीद है। हालांकि, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नही है। पुणे में अब तक तीन टी20 मैच ही खेले गए हैं। हालांकि, आईपीएल के मैच यहां बड़ी संख्या में हो चुके हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 153 है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 128 रन बनते हैं। इस सीजन में यहां दो मैच खेले गए हैं और दोनों मैच बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती है। दूसरी पारी में गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और ओस का असर भी कम होता है। हालांकि, इसकी संभावना कम है कि कोई कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करे। कोलकाता की संभावित टीमः अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी / पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। मुंबई की संभावित टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह/सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बासिल थम्पी।