News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राजस्थान के खिलाफ शाहबाज और कार्तिक ने जिताया मैच मुम्बई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन यह राजस्थान की पहली हार है। राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है। पहले दो मैचों में इस टीम ने टॉस हारने के बावजूद दोनों मैच जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भी राजस्थान की टीम जीत के करीब थी, लेकिन दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 23 गेंद में 44 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने शाहबाज अहमद 45 के साथ मिलकर 67 रन जोड़े और पांच गेंद रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। 44 रन की तूफानी पारी के लिए दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस साल उन्होंने खुद के साथ न्याय करने के लिए लगातार प्रयास किया है क्योंकि पिछले साल उन्हें लगा था कि वो बेहतर कर सकते थे। जिस तरह से उन्होंने ट्रेनिंग की वह इस साल काफी बेहतर था। उन्होंने उनके साथ ट्रेनिंग करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा "मैं खुद को यह समझाने के लिए कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं। इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं।" कार्तिक ने कहा "जब मैं क्रीज पर गया था तब हर ओवर में लगभग 12 रन बनाने की जरूरत थी। मैंने ऐसी स्थितियों के लिए तैयारी की थी, ताकि संयमित रह सकूं और मुझे पता होना चाहिए कि किसके खिलाफ ज्यादा रन बनाने हैं। मैं जितनी ज्यादा सीमित ओवर की क्रिकेट खेल सकता था। मैं खेला, मैंने ज्यादा से ज्यादा स्थितियों के लिए तैयारी की। इस दौरान कई लोगों ने मेरे साथ समय व्यतीत किया। टूर्नामेंट में इन चीजों पर कोई ध्यान नहीं देता है। मेरे ख्याल से टी-20 क्रिकेट में अधिकतर काम पहले से अनुमान लगाने का है, लेकिन आपको पहले से यह स्पष्ट होना चाहिए कहां शॉट खेलने हैं और किसके खिलाफ ज्यादा रन बटोरने हैं।" 170 रन का पीछा करते हुए बैंगलोर को आखिरी तीन ओवरों में 28 रन की जरूरत थी। बोल्ट के ओवर में शाहबाज अहमद एक छक्का और एक चौका लगाकर आउट हो गए। अब आखिरी दो ओवरों में 15 रन की जरूरत थी। इसके बाद कार्तिक ने शानदार तरीके से अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 44 रन बनाए। वहीं हर्षल पटेल ने आखिरी गेंद में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।