News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रणॉय पहला मैच हारकर बाहर नई दिल्ली। भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ ने कोरिया बैडमिंटन ओपन में जीत के साथ शुरूआत की है। लक्ष्य पुरुषों और मालविका महिलाओं की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। 20 वर्षीय लक्ष्य ने पुरुष एकल के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून को हराया। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को हालांकि पहला गेम 14-21 से गंवाना पड़ी लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट 21-16, 21-18 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। लक्ष्य ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में रजत पदक जीतने के बाद स्विस ओपन से हट गए थे और अब वह फिर से लौटे हैं और जीत के साथ आगाज किया है। छठे वरीय लक्ष्य पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने दुनिया के शीर्ष पांच के खिलाड़ियों को हराकर अपना लोहा मनवाया है। भारतीय खिलाड़ी ने पिछले छह महीने में इंडियन ओपन का खिताब जीता, इसके बाद जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपिंयनशिप में उपविजेता रहे। इस दौरान उन्होंने विश्व चैंपियन लोह कीन येव, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन, तीसरे नंबर के एंडर्स एंटोनसेन और सातवें नंबर के ली जी जिया को भी हराया। भारत की उभरती युवा महिला खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर में दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी को चौंकाया। मालविका ने चीन की हान यू को कड़े मुकाबले में 20-22, 22-20, 21-10 से हराया। पुरुषों के एकल स्पर्धा में हालांकि भारत के एचएस प्रणॉय को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें मलयेशिया के चेएम जून वेई के हाथों 21-17, 21-7 से शिकस्त मिली।