News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मिशन 'गोल्ड मेडल': राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल खेलपथ संवाद नई दिल्ली। केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उसने 33 खेलों के लिए प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं (एसीटीसी) के वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया है और इसके लिए 259 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है। इससे विभिन्न राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को सहायता भी दी जाएगी। इसमें से 190 करोड़ रुपये राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिए एथलीटों के प्रशिक्षण, उसमें लगने वाले उपकरण और सहायक कर्मचारियों पर खर्च किए जाएंगे। यह बजट 33 एनएसएफ के साथ विस्तृत चर्चा के बाद तय किया गया है। राष्ट्रमंडल खेल इस साल अगस्त में बर्मिंघम तथा एशियाई खेल इस साल सितम्बर में चीन के ग्वांगझू में खेले जाएंगे। मंत्रालय ने एनएसएफ से बातचीत कर उन सभी बातों का ध्यान रखा है, जिससे एथलीटों को इस साल होने वाले इन दो बड़े खेलों की तैयारी में कोई कमी न आए। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके मैचों का पूरा ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि एथलीटों की तैयारी में राशि कोई बाधा नहीं बनेगी। जब भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को जरूरत होगी, उनकी मदद की जाएगी ताकि वह देश के लिए मेडल जीत सकें।