News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट सुनचियोन (कोरिया)। भारतीय बैडमिंटन की नयी सनसनी लक्ष्य सेन और ओलम्पिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधू मंगलवार से शुरू होने वाले कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले सेन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पहले दौर में चीन के विश्व में 25वें नंबर के खिलाड़ी लु गुआंग जू से भिड़ेंगे। इस सत्र में सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन के रूप में दो खिताब जीतने वाली सिंधू अमेरिका की लॉरेन लैम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पिछले डेढ़ साल से खास प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं। वह यहां पहले दौर में जापान की असुका ताकाहाशी का सामना करेंगी। स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले एचएस प्रणय पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया के चीम जून वेई के खिलाफ करेंगे जबकि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत पहले दौर में मलेशिया के लियु डैरेन से भिड़ेंगे। एक अन्य खिलाड़ी किरण जार्ज का सामना कोरिया के ली डोंग क्यून से होगा। महिला एकल में सैयद मोदी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली मालविका बंसोद का सामना हॉन यू से होगा।