News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
परिवार व दोस्तों ने मनाया जश्न खेलपथ संवाद अम्बाला। हरियाणा के अम्बाला छावनी के वैभव अरोड़ा रविवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में दिखाई दिए। पंजाब किंग्स की टीम से खेल रहे वैभव ने अपने पहले ही मैच में तहलका मचाकर खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदबाजी उलझाते हुए दो विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की। उन्होंने पहला विकट दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर लिया। इनमें उन्होंने रोबिन उथप्पा को अपनी गेंदबाजी में इस कदर उलझा दिया कि बड़ी शॉट खेलने के चक्कर में रोबिन कैच आउट हो गए। दूसरा विकेट मोईन अली का लिया। बिना खाता खोले ही मोईन अली को वापस पेवेलियन लौट गए । अपने चार ओवर में महज 21 रन देकर वैभव अरोड़ा ने अपने हुनर का लोहा मनवाया। उन्हीं की बदौलत टीम ने जीत हासिल की। आईपीएल में वैभव अरोड़ा के शानदार प्रदर्शन को देखकर अंबाला में वैभव के दोस्तों सहित परिवार में जश्न मना। सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी। बता दें आईपीएल में पंजाब किंग्स का पहला मैच 27 मार्च को बंगलूरू के साथ हुआ था लेकिन वैभव उस मैच का हिस्सा नहीं बन सके। 11 खिलाड़ियों की टीम में उसे शामिल नहीं किया गया। क्रिकेट जगत में वैभव की उपलब्धियां वैभव ने हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से रणजी ट्राफी के लिए खेलना शुरू किया। 2019 के रणजी ट्राफी के लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश की टीम में चुन लिया गया। बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उसे 2020-21 के सैयद मुस्ताक अली ट्राफी के लिए चुना गया और उस टूर्नामेंट में छह मैचों में 10 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा को अपनी शानदार गेंदबाजी का इनाम 2021 के आईपीएल टूर्नामेंट में मिला। जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। 2022 के आईपीएल में तो वैभव अरोड़ा को एक अलग ही पहचान मिली है। 20 लाख के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने करोड़पति की लिस्ट में शामिल कर दिया है।