News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुम्बई। शुक्रवार को आईपीएल 2022 में आठवां मुकाबला कोलकाता और पंजाब के बीच खेला गया, मैच में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, उनके बेटे आर्यन खान अपनी टीम का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। इस दौरान सुहाना की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मौजूद रहीं। मैच में कोलकाता के दो खिलाड़ी उमेश यादव और आंद्रे रसेल ने कमाल का खेल दिखाया। रसेल ने 31 गेंद में 70 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 2 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट 225.80 का था। रसेल की गेंद जैसे छक्के के लिए जाती सुहाना, आर्यन और अनन्या खुशी से झूमने लगते। ऐसे ही उमेश यादव जब विकेट लेते तो सभी एक टीम की तरह खुशी मनाते। बता दें कि कोलकाता के मैच मुंबई में खेले जा रहे हैं। इससे पहले आर्यन और सुहाना आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी कोलकाता टीम की ओर से हिस्सा ले चुके हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अब तक कोलकाता के मैच में टीम को सपोर्ट करते हुए नहीं देखा गया है। वो हर सीजन में अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी आने वाली फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ दिन पहले खान परिवार बड़े विवाद से घिर गया था। शाहरुख के बेटे आर्यन खान पर आरोप लगा था कि वह ड्रग्स का सेवन करते हैं और विदेशी ड्रग्स पैडलर्स के संपर्क में हैं। एनसीबी ने आर्यन को इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर एक क्रूज जहाज कॉर्डेलिया से गिरफ्तार किया था। बाद में इस मामले में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।