News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेंगी दिल्ली और गुजरात की टीमें खेलपथ संवाद मुम्बई। आईपीएल 22 का दसवां मैंच गुजरात और दिल्ली की टीम के बीच पुणे में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। गुजरात के लिए राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने अहम पारियां खेली थीं। वहीं दिल्ली ने अपने पहले मैच में मुंबई को हराया था। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने कमाल किया था। अब दोनों टीमें लगातार दूसरा मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। पंत की अगुवाई में दिल्ली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यह टीम पिछले सीजन अंकतालिका में पहले स्थान पर रही थी। वहीं गुजरात की टीम पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है। चोट से जूझ रही दिल्ली की टीम में तीन नए खिलाड़ी जुड़े हैं। मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगिडी और सरफराज खान अपना क्वारैंटीन पूरा कर चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के जुड़ने से दिल्ली की टीम और मजबूत हुई है। अब कप्तान ऋषभ पंत के पास ज्यादा विदेशी खिलाड़ी होंगे और उनकी टीम को भी मजबूती मिलेगी। दिल्ली को भले ही मुंबई के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन आने वाले मैचों में इस टीम के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। पहले मैच में दिल्ली का मध्यक्रम पूरी तरह से फेल रहा था। कप्तान ऋषभ पंत और मनदीप सिंह सस्ते में आउट हुए थे। टिम सेफर्ट और पृथ्वी शॉ भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इस मैच में दिल्ली की टीम जिम्मेदारी के साथ खेलना चाहेगी और लगातार दूसरा मैच जीतना चाहेगी। हार्दिक पांड्या दिल्ली के खिलाफ मैच में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। लखनऊ के खिलाफ मैच में उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाई। हालांकि, टीम का टॉप ऑर्डर और स्पिन गेंदबाजी अभी भी पूरी तरह से लय में नहीं है। राशिद खान और राहुल तेवतिया के लय पकड़ने पर इस टीम की गेंदबाजी और मजबूत होगी। गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और मैथ्यू वेड इस मैच में तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे। पहले मैच में गिल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। वहीं वेड ने बहुत धीमी पारी खेली थी।