News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आज राजस्थान से करेगी मुम्बई दो-दो हाथ मुम्बई। आईपीएल के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में मुंबई और राजस्थान दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेले हैं। मुंबई को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। राजस्थान इस सीजन पहली टीम बनी थी, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी। बाकी सभी मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है। अधिकतर मैचों में टॉस अहम रोल अदा करता है और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को परेशानी होती है। इस मैच में भी ऐसा ही होने की संभावना है। मुंबई और राजस्थान दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। हालांकि, राजस्थान की टीम काफी मजबूत है और पहले बल्लेबाजी मिलने पर भी मैच जीतने का माद्दा रखती है। मुंबई और राजस्थान के बीच मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। दिन में तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, जो रात में 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना 10 फीसदी है। हवा में नमी 55 फीसदी के करीब रहेगी। हवा की गति 21 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। रात के समय में ओस गिरने से बाद में गेंदबाजी और फील्डिंग में भी परेशानी होगी। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों को मदद करती है। यहां पर पिछले छह मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है। वहीं इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 17 फीसदी मैच जीते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान में तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं। बैंगलोर और पंजाब के मैच में यहां 40 ओवर के अंदर 400 से ज्यादा रन बन गए थे। दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। ऐसे में इस मैच में भी बड़ा स्कोर बन सकता है।