News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली को छोड़ा पीछे नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान के लिए मैच में कप्तान बाबर आजम ने 57 रनों की पारी खेली। बाबर ने इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और भारत के विराट कोहली को एक खास रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया। बाबर के अर्धशतक और इमाम उल हक के शतक के बावजूद पाकिस्तान की टीम मैच में नहीं जीत सकी। बाबर ने इस मैच के दौरान वनडे में अपने चार हजार रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 15वें बल्लेबाज हैं। बाबर ने चार हजार के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 82 पारियां खेलीं। वे सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो बाबर सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। वे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। अमला ने 81 पारियों में ही चार हजार रन बना लिए थे। इसके लिए विलियन रिचर्ड्स ने 88 पारियां, इंग्लैंड के जो रूट ने 91 पारियां और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 93 पारियां खेली थीं। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 313 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने ओपनिंग करते हुए 101 रन की पारी खेली। बेन मैकडरमॉट ने 55, कैमरून ग्रीन ने 40, मार्कस स्टोइनिस ने 26, मार्नश लाबुशेन ने 25 और कप्तान एरॉन फिंच ने 23 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ और जाहिद महमूद ने दो-दो विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह को एक-एक सफलता मिली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.2 ओवर में 225 रनों पर ढेर हो गई। इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए। उन्होंने कप्तान बाबर के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। बाबर ने 57 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया। खुशदिल शाह ने 19, फखर जमां ने 18 और मोहम्मद रिजवान ने 10 रन बनाए। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने चार विकेट लिए।