News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंडर-19 में खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ जड़े थे 185 रन नई दिल्ली। सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में टूर्नामेंट की दो नई टीमों (गुजरात और लखनऊ) की पहली भिड़ंत हुई। यहां भी पहली ही पारी में एक युवा प्रतिभा से दुनिया का परिचय हुआ। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक उभरता सितारा मिल गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे 22 साल के आयुष बदोनी ने अपने आईपीएल डेब्यू में छाप छोड़ दी। मैच से पहले टीम की शुरुआती बल्लेबाजी को बेहतर माना जा रहा था। मिडिल ऑर्डर को लेकर कुछ खास तैयारी नहीं दिखाई दे रही थी, लेकिन हुआ इसके विपरीत। पहले ही मैच में कप्तान केएल राहुल, अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सहित कैरिबाई एविन लुईस और मनीष पांडेय जैसे सितारों से सजा फ्रंट आर्डर बुरी तरह फेल हो गया। इसके बाद सारा दारोमदार आ गया दिल्ली के 22 साल के लड़के आयुष बदोनी पर। आयुष के पास यहां से पाने के लिए बहुत कुछ था और खोने को कुछ नहीं। पहली बार टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने उतरे बदोनी के सामने टी-20 स्पेशलिस्ट राशिद खान, हार्दिक पांड्या और लोकी फर्ग्यूसन जैसी चुनौतियां भी थीं। उन्होंने पहले ही मैच में तीन छक्के और चार चौके लगाते हुए ताबड़तोड़ 54 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आयुष बदोनी अच्छे ऑफ स्पिनर भी आयुष बदोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था। आयुष बदोनी भारत के लिए अंडर 19 की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 202 गेंद में शानदार 185 रन बनाए थे। 22 साल के बदोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। वह बल्लेबाज के साथ एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं। उनका रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो डोमेस्टिक क्रिकेट के एक मैच में उन्होंने 9.3 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर चार विकेट झटके थे। इसके बाद बल्ले के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। इस मैच के बाद लखनऊ की टीम के बारे में भी दर्शकों को पता चल जाएगा। ये भी देखना होगा कि आयुष जोकि लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मैच में फोर्थ डाउन उतरे थे। अब टीम उनको किस पोजीशन में उतारती है। यह मैच आयुष के लिए इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि एक नई टीम पांच बार की आईपीएल विजेता का सामना करेगी। राहुल द्रविड़ ने बतौर अंडर-19 टीम का कोच रहते हुए आयुष बदोनी की प्रतिभा को शुरुआती दौर में ही पहचान लिया था। इसके बाद उन्होंने अतुल वासन को दिल्ली के युवा खिलाड़ियों की एक लिस्ट सौंपी थी। जिसमें आयुष का भी नाम था। इसके बाद वासन ने दिल्ली के चयनकर्ताओं के सामने आयुष के नाम का प्रस्ताव भी रखा। लेकिन उन्होंने आयुष के नाम को अनदेखा कर दिया। कहावत हैं कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। जिसका उदाहरण बदोनी ने आईपीएल के पहले ही मैच में अपने बल्ले से पेश किया।