News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
36 साल बाद सिर्फ दूसरी बार बनाई जगह नई दिल्ली। कनाडाई फुटबॉल टीम ने विश्व कप क्वॉलीफायर्स में जमैका को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कनाडा की टीम ने 36 साल के लम्बे इंतजार के बाद फीफा विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई कर लिया। यह दूसरी बार होगा जब कनाडा की टीम फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेलेगी। इससे पहले आखिरी बार वह 1986 में नजर आई थी। कनाडा पिछले सप्ताह कोस्टारिका से 1-0 से हारने के कारण वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूक गया था। यह उसकी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग राउंड में लगातार 6 जीत के बाद पहली हार थी। लेकिन सोमवार को वह जीत की पटरी पर लौटी और फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की। कनाडाई टीम जमैका के खिलाफ मैच में शुरू से ही हावी रही। उसकी तरफ से साइले लारिन 13वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा। इसके बाद टाजोन बुकानन ने 44वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए टीम को हाफटाइम में 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भी कनाडा की टीम ने कोई ढिलाई नहीं बरती और 82वें मिनट में जूनियर होइलेट ने तीसरा और 88वें मिनट में एड्रियन मारियप्पा ने चौथा गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिला दी।