News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भोपाल के तरणताल में की थी तैयारी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। थाईलैंड के पटाया में आयोजित एशियन कैनो पैरा स्प्रिंट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की है। पहले दिन भारतीय टीम ने तीन स्वर्ण,दो रजत व एक कांस्य सहित कुल छह पदक जीते। इसी के साथ भारत के सभी पदक विजेता पूजा ओझा, प्राची यादव, संगीता राजपूत, निशा रावत व यश कुमार ने चीन में होने वाले एशियन पैरा गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के पूर्व सचिव व भारतीय ओलम्पिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य बीएस कुशवाहा ने इस प्रदर्शन को शानदार बताया, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का कैंप भोपाल में आयोजित हुआ था। कोच मयंक के मार्गदर्शन में टीम ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि पदकों की संख्या 10 पहुंच सकती है और पदक विजेता खिलाड़ी पैरा एशियन गेम्स में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कोच मयंक ठाकुर ने कहा कि हमारी टीम सभी दस कैटेगरी में पदक जीतेगी और पैरा एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई करेगी। उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित कैंप का हमारे खिलाड़ियों को फायदा मिला है। पटाया में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्राची यादव ने टोक्यो पैरालम्पिक में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। थाईलैंड में स्वर्ण पदक के साथ उन्होंने चीन में होने वाले एशियन पैरा गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह देश की पहली महिला कयाक है जो पैरा ओलम्पिक और पैरा एशियन गेम्स में शिरकत करेगी। इन खिलाडि़यों ने पदक जीतेः पूजा ओझा ने VL1 और KL1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीते, प्राची यादव ने VL2 स्वर्ण पदक हासिल किया। संगीता राजपूत ने VL3 में तथा यश ने VL1 में रजत पदक जीते वहीं निशा रावत ने VL2 में कांस्य पदक जीता। भारतीय टीमः पूजा ओझा, प्राची यादव, निशा रावत, रजनी झा, संगीता राजपूत, यश कुमार, अवधेश, गजेंद्र सिंह, राजीव सिंह, मनीष कुमार व गिरराज सिंह। मयंक ठाकुर मुख्य कोच, अनिल राठी सहायक कोच व लालचंद शा मसाजर।