News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लिंडा कोम रहीं ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' जमशेदपुर। भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम ने अंडर-18 सैफ चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से 0-1 से हार के बावजूद बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया। बांग्लादेश के +3 गोल की तुलना में टीम इंडिया का गोल का अंतर +11 का रहा। टूर्नामेंट में पांच गोल करने वाली भारत की लिंडा कोम सर्वाधिक गोल करने वाली और टूर्नामेंट की ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' रहीं। जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच आखिरी समय तक कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन 74वें मिनट में अकलीमा खातून के गोल से बांग्लादेश का खाता खूला और फिर उसने भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर ली।