News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मप्र दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता खेलपथ संवाद ग्वालियर। मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एशोसिएशन एवं निःशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित मप्र दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन मप्र हीरोज एवं मप्र स्टार्स टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्वालियर विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव का सम्मान संस्था द्वारा साफा बांधकर,शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया। महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज के हरे-भरे क्रिकेट मैदान पर प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि दिव्यांगता शारीरिक नहीं होती है, यहां आए प्रत्येक युवा खिलाड़ी का मनोबल इतना ऊंचा है कि उन्हें हम दिव्यांग नहीं कह सकते। प्रत्येक खिलाड़ी पूरे सामर्थ्य से खेले और अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हमेशा ही खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्सहित किया जाता है तथा दिव्यांग खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए मैं हमेशा सहयोग के लिए तत्पर हूं। संस्था के संरक्षक, मार्गदर्शक एवं पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने सभी युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी जो कर रहे हो वह सामान्य व्यक्तियों के लिए भी कठिन है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव संजय सिंह तोमर, सहसचिव उमेश गुप्ता, विजय सिंह तोमर, राजीव दुबे, संजय धाकड़, नरेन्द्र सिंह एवं चारों टीमों के कप्तानों द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मैच प्रारंभ कराया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उमाकांत त्रिपाठी स्पोर्ट्स ऑफीसर एमएलबी, पार्षद अवधेश कौरव सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। हीरोज टीम के प्रतीक बने मैन ऑफ द मैच प्रतियोगिता के पहले मैच में मध्यप्रदेश हीरोज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते कैप्टन प्रतीक त्रिवेदी की शानदार पारी की बदौलत 144 रन बनाए। प्रतीक ने 50 रन की कप्तानी पारी खेली। बॉलिंग करते हुए योगेंद्र भदौरिया ने मध्य प्रदेश यंगस्टर्स की ओर से चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी मध्य प्रदेश यंगस्टर टीम की शुरुआत खराब रही और उसने शुरुआती 6 ओवरों में ही 6 विकेट खो दिए थे। ऐसे नाजुक समय में शुभम मिश्रा ने 30 रन बनाए और अपनी टीम को 102 रन तक पहुंचाने में सफल रहे। मध्य प्रदेश हीरोज के बॉलर विजय यादव ने 4 विकेट लिए। मध्य प्रदेश हीरोज ने 42 रन से अपनी जीत सुनिश्चित की। मैन ऑफ द मैच कप्तान प्रतीक रहे। नगर निगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने मप्र हीरोज टीम के कप्तान प्रतीक को मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इसके बाद दूसरे मैच में मध्यप्रदेश लीजेंड टीम ने हरे कृष्ण एवं अनार सिंह की शानदार पारी की मदद से 104 रन बनाने में सफल रही। राजेश गुर्जर ने 4 ओवर में 5 विकेट लिए। इसके जवाब में मध्य प्रदेश स्टार की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन का लक्ष्य 12 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया जिसमें कैप्टन सचिन सिसोदिया ने 38 रन एवं रामनिवास गुर्जर ने 17 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मुकाबले में राजेश गुर्जर मैन ऑफ द मैच रहे।