News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता ग्वालियर। नगर निगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को निगमायुक्त किशोर कन्याल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में ग्वालियर चैम्पियन बना। नगर निगम द्वारा आयोजित 39वीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता का समापन हुआ। सिटी सेंटर स्थित एकलव्य खेल परिसर में नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान, बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल डायरेक्टर वीरेंद्र ठाकुर, बॉक्सिंग कोच तरनेश तपन उपस्थित रहे। सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने आभार व्यक्त किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर में ग्वालियर विनर रहा तथा रनरअप जेडीबीए, जूनियर वर्ग में विनर टीएनएन तथा रनरअप ग्वालियर, यूथ वर्ग में विनर टीटीएन तथा रनरअप आईएनडी एवं सीनियर वर्ग में विनर टीटीएन तथा रनरअप साई भोपाल रहा। इसके साथ ही बेस्ट बॉक्सर सब जूनियर में जबलपुर के मोहित नारायन, जूनियर वर्ग में साई जबलपुर के किशन चन्द्र, यूथ वर्ग में जबलपुर के रूद्रजीत सिंह एवं सीनियर वर्ग में भोपाल के सौरभ यादव चुने गए। 5वीं महिला राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित की जा रही 5वीं महिला राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ एकलव्य खेल परिसर में 25 मार्च को किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता एवं पूर्व खेल प्रभारी हेमलता रामेश्वर भदौरिया द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेश भर की लगभग 150 महिला बॉक्सर भाग लेंगीं।