News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सबसे कम कीमत का टिकट रुपये 800 का नयी दिल्ली। मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिए टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गयी है। सबसे कम कीमत की टिकट 800 रुपये की है। आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा। आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा। मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे।’ आईपीएल में दो नयी टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे।