News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रमंडल खेल की तैयारी को खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। खेल मंत्रालय के मिशन ओलम्पिक सेल (एमओसी) ने टोक्यो गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया के लिए ईरान में 18 दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर के लिए 6.16 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की है। बजरंग के साथ उनके कोच सुजीत मान भी हैं। पहलवान बजरंग 24 मार्च को दिल्ली के केडी जाधव कुश्ती इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल में भाग लेंगे। बजरंग (65 किलोग्राम) मंगोलिया के उलानबटोर में आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम में जगह बनाने के लिये ट्रायल में हिस्सा लेंगे। यह चैम्पियनशिप 24 अप्रैल से शुरू होगी। इस बीच एमओसी ने पैरा एथलीट (क्लब थ्रो एफ51) अमित सरोहा के लिए लक्ष्य ओलम्पिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत उनके निजी फिजियोथेरेपिस्ट अंकित रहोदिया की मार्च 2022 से इस साल पैरा एशियाई खेलों तक की फीस के लिए 2.45 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है। इस साल भारतीय एथलीट्स को राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेना है। राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 28 जुलाई से होगी वहीं, एशियन गेम्स 10 सितम्बर से खेला जाएगा।