News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
20 मैच बाद 2022 में पहली हार फाइनल में फ्रिट्ज ने दी मात कैलीफोर्निया। दुनिया के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी और 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुके राफेल नडाल का विजयी अभियान रुक चुका है। इंडियन वेल्स के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लगातार 20 मैच जीतने के बाद 2022 में नडाल पहली बार कोई मैच हारे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपेन में शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद से लगातार मैच जीत रहे थे। हालांकि, अब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टेलर फ्रिट्ज ने उन्हें 3-6, 6-7 के अंतर से मात दी। इसके साथ ही उन्होंने यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। इंडियन वेल्स के फाइनल मैच में नडाल की शुरुआत बेहद खराब थी और पहले ही सेट में वो 0-4 के अंतर से पिछड़ गए थे। 35 साल के नडाल को इसके बाद इलाज की जरूरत पड़ी और इसके बाद उन्होंने वापसी की। इसके बावजूद वो पहला सेट नहीं बचा सके और अंत में उन्हें 6-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और एक समय पर स्कोर पांच-पांच था। इसके बाद कैलिफोर्निया के खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और टाई ब्रेकर अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने दूसरा सेट जीता और मैच भी जीत गए। इस मैच में नडाल ने 34 गलतियां की, जबकि फ्रिट्ज ने सिर्फ 22 गलतियां कीं। साल 2001 के बाद पहली बार किसी अमेरिकी खिलाड़ी ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता है। फ्रिट्ज से पहले आंद्रे अगासी ने यह कारनामा किया था। साल 2012 में भी फ्रिट्ज इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब 10 साल बाद उन्होंने अपना सपना पूरा किया है।