News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप आकलैंड। भारत की महिला विश्व कप में आस्ट्रेलिया से 6 विकेट से मिली हार से सेमीफाइनल की डगर काफी मुश्किल हो गयी, जबकि मेग लैनिंग की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम चार चरण के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। कप्तान मिताली राज (96 गेंद में 68 रन), यास्तिका भाटिया (83 गेंद में 59 रन) और हरनप्रीत कौर (47 गेंद में नाबाद 57 रन) के अर्धशतकों से भारत ने 7 विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया। टूर्नामेंट के इतिहास में कोई भी टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी लेकिन आॅस्ट्रेलिया की शानदार फॉर्म और ईडन पार्क की बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर मेग लैनिंग की अगुआई वाली टीम ने 5 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (65 गेंद में 72 रन) और रशेल हेन्स (52 गेंद में 43 रन) ने 121 रन की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को तेज शुरूआत करायी जिसके बाद कप्तान लैनिंग (107 गेंद में 97 रन) टीम को जीत के करीब ले गयीं। झूलन गोस्वामी को अंतिम ओवर में 8 रन का बचाव करना था लेकिन बेथ मूनी (20 गेंद में नाबाद 30 रन) ने पहली तीन गेंदों पर टीम को जीत दिला दी। इस हार से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर मुश्किल हो गयी है जिसे 5 मैचों में तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी। 2017 चरण की उप विजेता टीम अब अपने बचे हुए लीग मैचों में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से भिड़ेगी।