News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन नई दिल्ली। ऑल इंग्लैंड ओपेन के फाइनल में पहुंचकर हारने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन लगातार तारीफ बटोर रहे हैं। अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य सेन ने गजब का धैर्य और दृढ़ता दिखाई है। उन्होंने अपने विरोधियों को कड़ी चुनौती दी। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि वो लगातार सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे। उनके अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी लक्ष्य सेन की तारीफ में कहा है कि आपने करोड़ों दिलों को जीता है। आपने भारत को गौरवान्वित किया है। ऑल इंग्लैंड ओपेन के फाइनल में लक्ष्य को विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ 10-21, 15-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। 20 साल के लक्ष्य बैडमिंटन में भारत के उभरते हुए खिलाड़ी हैं और भविष्य में उनसे कई पदक की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। जहां श्रीकांत और सिंधू जैसे दिग्गज खिलाड़ी दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। वहां लक्ष्य फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक विजेता विक्टर ने फाइनल में लक्ष्य को हराकर उनके खिताब जीतने का इंतजार और बढ़ा दिया।