News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईपीएल मुकाबलों की कवायद धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान आईपीएल में भी सेवाएं देंगे। बीसीसीआई ने सुनील चौहान को पुणे के मैदान का जिम्मा सौंपा है। वह 15 मार्च को पुणे रवाना हो जाएंगे। एमसीए स्टेडियम पुणे में आईपीएल के 15 मैच होंगे। सुनील चौहान करीब दो माह मैचों होने तक वहीं रहेंगे। 29 मार्च को पुणे में पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। 14 मई को अंतिम लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। सुनील चौहान पहली बार एमसीए मैदान में पिचों को निर्माण करवाएं। इससे पहले धर्मशाला स्टेडियम के अलावा वह राजकोट स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला मैदान सहित अन्य स्टेडियम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। क्रिकेट खेलने के शौकीन सुनील चौहान 1992 से पिच और मैदान की आउटफील्ड बनाने का काम रहे हैं। उन्होंने धर्मशाला, बिलासपुर और अमतर क्रिकेट स्टेडियमों में पिचें और आउटफील्ड तैयार की हैं। 2012 में बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। वह कहते हैं कि पहली बार पुणे स्टेडियम जा रहा हूं। वहां जाकर ही तय होगा की पिचों और आउट फील्ड को कैसे तैयार करना है। बीसीसीआई ने मेल के माध्यम से पुणे मैदान में ड्यूटी लगाई है। इसके लिए 15 मार्च को रवाना हो जाएंगे।