News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छोटे भाई-बहन भी सीख रहे बॉक्सिंग परिवार की गरीबी देख प्रशिक्षक ने की मदद खेलपथ संवाद नई दिल्ली। साले के परिवार की गरीबी देख पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन बॉक्सर विजेंदर मल पांच साल पहले उनकी बड़ी बेटी निकिता को अपने साथ घर ले आए। घर की छत पर ही उन्होंने छोटी निकिता को इस तरह बॉक्सिंग सिखाई कि एक साल में वह राज्य विजेता बन गई। पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) के गांव बड़ालू की इस बॉक्सर ने यहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा बीते वर्ष जूनियर राष्ट्रीय और जूनियर एशियाई चैम्पियन बनने के बाद रविवार को अम्मान (जॉर्डन) में वह लगातार दूसरा जूनियर एशियाई खिताब जीतने में सफल रहीं। पिछली बार जब वह विजेता बनीं थी तो ग्राम प्रधान ने हर गांव वासी को अपने घर की नेम प्लेट बड़ी बेटी के नाम पर लगाने का फरमान सुनाया था। विजेंदर बताते हैं कि उनके साले की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। छोटी-मोटी खेतीबाड़ी के अलावा परिवार का पेट पालने के लिए वह एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं। यही कारण था वह निकिता को 10 साल की उम्र में अपने पास ले आए और बॉक्सिंग सिखाना शुरू कर दिया। अब वह उसके एक छोटे भाई और बहन को भी साथ ले आए हैं और उन्हें भी बॉक्सिंग सिखा रहे हैं। निकिता की सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने घर की छत पर ही हॉल बनवाकर उसे छोटी अकादमी का रूप दे दिया। निकिता का प्रदर्शन पहाड़ में प्रेरणा बन गया है और अब उनके पास यहां 35 के करीब बच्चे हैं। सेना से सेवानिवृत्त विजेंदर 1986 में राष्ट्रीय चैम्पियन बने थे। मंगलवार को वह खुद निकिता को लेने दिल्ली आ रहे हैं। विजेंदर कहते हैं कि इस बार उसे 10वीं की परीक्षाएं देनी हैं। अब वह इनकी तैयारियों में जुटेगी।