News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लगातार गिर रहा है विराट का विराट औसत खेलपथ संवाद बेंगलूरू। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। विराट दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में वह 48 गेंदों का सामना कर 23 रन और दूसरी पारी में 16 गेंदों का सामना कर 13 रन ही बना पाए। इस पारी के समाप्त होते ही विराट का टेस्ट में औसत 5 साल बाद 50 से नीचे हो गया है। अब 101 टेस्ट मैचों में उनका एवरेज 49.96 हो गया है। विराट के नाम टेस्ट में 8,043 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक बनाए हैं। इससे पहले 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद 40 टेस्ट मैचों में पहली बार उनका औसत 50 से कम हुआ था। तब उनका एवरेज 49.55 हो गया था। कोहली को अपना 50 के औसत को बरकरार रखने के लिए दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 43 रन की जरूरत थी। मगर वह पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर कुल 36 रन ही बना पाए। ऐसे में 7 रन से वह टेस्ट में 50 की औसत को कायम रखने में असफल हो गए। अब कोहली को टेस्ट में अपना औसत 50 तक लाने के लिए जुलाई तक इंग्लैंड दौरे का इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच भारतीय टीम को कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। जुलाई में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, तो वहां पर एक टेस्ट मैच ही खेलेगी। कोहली दोनों पारियों में पगबाधा आउट हुए। चिन्नास्वामी स्टेडियम कोहली का पसंदीदा ग्राउंड भी है। उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह होम ग्राउंड भी है। दोनों पारियों में कोहली बेहद कम उछाल के कारण अपना विकेट खो बैठे। पहली पारी में धनंजया डिसिल्वा ने उन्हें पगबाधा आउट किया। दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयाविक्रमा की छोटी गेंद को बैकफुट पर खेलने की कोशिश में वह उछाल से मात खा बैठे और पगबाधा आउट हो गए। कोहली मोहाली में खेले गए अपने 100वें टेस्ट में भी श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 45 रन ही बना पाए थे। वह लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। पिछले ढाई साल और 73 पारियों से विराट कोहली ने शतक नहीं लगाया है। विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।