News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने लगाए शतक स्मृति मंधाना रहीं प्लेयर ऑफ द मैच हैमिल्टन। भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में 155 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज टीम के सामने 318 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में वह 40.3 ओवर में 162 रन पर ही ढेर हो गई। डिएंड्रा डॉटिन (62) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। मंधाना ने 119 बॉल में 123 रन बनाए वहीं हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले। वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में भी धूल चटाई थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 39 साल की झूलन ने वनडे वर्ल्ड कप में 40 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। झूलन ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टन का रिकॉर्ड तोड़ा है। फुलस्टन ने 1982-1988 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 20 मैचों में ये कमाल किया था वहीं, झूलन को 40 विकेट लेने में 31 मैच लगे। वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन इसके बाद मेघना सिंह और स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उसके चार विकेट जल्दी गिरा दिए। मेघना की गेंद पर किशिया नाइट और कप्तान स्टैफनी टेलर ने अपने विकेट गंवाए वहीं, दोनों सलामी बल्लेबाजों को स्नेह राणा ने अपना शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन 46 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुईं। उनका विकेट स्नेह राणा ने लिया। राणा ने गेंद को ऑफ स्टंप पर आगे रखा जिस पर डॉटिन ने स्वीप करने का प्रयास किया और शॉर्ट फाइन लेग पर मेघना को कैच दे बैठी वहीं, हेले मैथ्यूज 43 रन बनाकर सेट हो चुकी थीं, लेकिन वह स्नेह की फ्लाइटेड गेंद को नहीं समझ पाईं और विकेटकीपर ऋचा घोष ने उनका आसान कैच लपक लिया। पहली बार वर्ल्ड कप में भारत ने पार किया 300 का आंकड़ा भारतीय पारी के दौरान स्मृति मंधाना और उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन शतक जड़े। टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। दोनों के बीच 184 रनों की साझेदारी हुई। हरमनप्रीत कौर का वनडे करियर में चौथा शतक बनाया। वनडे वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा शतक है। पंजाब की इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में पहला शतक 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था वहीं, दूसरा शतक उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में आया था। स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 गेंदों पर शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है। वहीं, वनडे विश्व कप में मंधाना का दूसरा शतक है। इससे पहले 2017 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मंधाना ने शतक लगाया था। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पिछले दो मैचों की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया का ऊपरी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। दीप्ति शर्मा को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन अनीसा मोहम्मद की गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में गेंद ने बाहरी किनारा लिया और वो स्लिप में खड़ी मैथ्यूज को कैच दे बैठीं। दिप्ती ने 21 गेंद में 15 रन बनाए। टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने शमीला कॉनेल की गेंद पर फ्लिक करने का प्रयास किया था, लेकिन वह मिडविकेट पर आसान कैच थमा बैठीं। मिताली वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेल चुकी हैं और उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दी और सिर्फ 21 गेंद में 31 रन बनाए, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। भाटिया शकेरा सेलमैन की गेंद पर आसान सा कैच थमा बैठीं। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने कप्तानी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली आज 24वीं बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हैं। इस मामले में मिताली ऑस्ट्रेलिया की महान कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने विश्व कप के 23 मैचों में कप्तानी की थी।