News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतिम एकादश को लेकर अटकलबाजी खेलपथ संवाद बेंगलूरु। भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात ये है कि दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। मोहाली टेस्ट पारी और 222 रन से जीतने के बाद पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस टेस्ट में जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका मिलने की सम्भावना है। बेंगलुरु टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभालते नजर आएंगे। मोहाली टेस्ट में ये दोनों प्लेयर रंग में नजर नहीं आए थे, लेकिन इस मैच में इस जोड़ी से टीम को बहुत उम्मीदें रहेगी। रोहित ने मोहाली टेस्ट में 29 और मयंक ने 33 रन बनाए थे। बेंगलुरु मयंक अग्रवाल का घरेलू मैदान भी है, ऐसे में वह जरूर पारी खेलना चाहेंगे। नंबर 3 पर हनुमा विहारी नजर आएंगे। विहारी ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने शानदार 61 रन बनाए थे। हनुमा इस समय प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करने के लिए खेल रहे हैं और पिंक बॉल टेस्ट में भी उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा। नंबर 4 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। विराट से एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद होगी। कोहली ने पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट टेस्ट में शतक लगाएंगे। नंबर 5 पर पहले टेस्ट में शानदार 96 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे। वहीं, नंबर 6 श्रेयस अय्यर को मौका मिलना पक्का है। बतौर ऑलराउंडर और स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन संभालते हुए नजर आएंगे। जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्ले से 175 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में भी 9 विकेट अपने नाम किए थे। आर अश्विन की बात करें तो उन्होंने पहले मुकाबले की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बल्ले से भी 61 रनों का योगदान दिया था। टीम में अक्षर पटेल की भी वापसी हो रही है। वह भी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं। दूसरे मुकाबले में जयंत यादव की जगह इस खिलाड़ी को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। तेज गेंदबाजी की कमान पहले मैच की तरह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी। उनके अलावा मोहम्मद शमी का प्लेइंग-XI में खेलना तय है। दोनों ने पहले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी। बेंगलूरु टेस्ट के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी