News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुएलहेम एन डेर रुहर। ओलम्पिक में दो बार पदक जीतने वाली भारतीय स्टार पीवी सिंधू को बृहस्पतिवार को यहां जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चीन की कम रैंकिंग की झांग यी मैन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। विश्व चैम्पियनशिप-2019 की विजेता और यहां सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू 55 मिनट तक चले मैच में झांग से 14-21, 21-15, 14-21 से हार गईं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां 8वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने एक घंटे 7 मिनट तक चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चीन के लू गुआंग झू पर 21-16, 21-23, 21-18 से जीत दर्ज की। सिंधू के लिये यूरोपीय चरण की शुरुआत निराशाजनक रही। वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में खिताब के दावेदारों में शामिल है।