News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद ग्वालियर। सम्मान वह भी अपने गुरु के हाथों बड़ी उपलब्धि मानी जानी चाहिए। यह संयोग और सुफल हासिल किया है ग्वालियर की उदीयमान बॉक्सर बेटियों ने। जी हां मंगलवार को एकलव्य क्रीड़ांगन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्वालियर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा ग्वालियर की बालिका बॉक्सरों को सम्मानित किया गया। गरिमामय समारोह में एसोसिएशन के सचिव व रियल हीरो अवार्डी बॉक्सिंग कोच तरनेश तपन ने बालिका बॉक्सरों को पुष्पहार पहना कर उनका हौसला बढ़ाया। सम्मानित होने वाली बालिका बॉक्सरों में भव्या शर्मा, राधा पाल, वैशाली खरे, वंदना मौर्य, काजल पुरोतिया, शिवा परमार,नैंसी खरे, अनन्या यादव, सिद्धिमा मुदगल, तान्या उपाध्याय, कृतिका मिलन, मनसा चौहान, कशिश बाजपेयी, वर्षा दंडौतिया, हिमांशी कुमारी, शाम्भवी त्रिपाठी,रागिनी चौहान, सिमरन श्रीवास, संगम जयंत,रौनक पारस, अधिश्री शिंदे, वंशिका लुडेले शामिल हैं। सम्मान समारोह में ग्वालियर बॉक्सिंग एसोसिएशन के शिवम पचौरी, संतोष अर्गल, मुकेश अर्गल, राहुल राठौर व रिषि दंडौतिया सहित बड़ी संख्या में बॉक्सर उपस्थित रहे।