News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम को सोमवार को तब तगड़ा झटका लगा, जब कप्तान सुनील छेत्री चोटिल होने से बहरीन और बेलारूस के खिलाफ होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच से बाहर हो गए। कोच आइगर स्टिमैक ने 38 सदस्यीय खिलाड़ियों की संभावित सूची में 37 वर्षीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल किया था। मैच मनामा में 23 और 26 मार्च को होना है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) वेबसाइट पर कहा, मैं बहरीन और बेलारूस के साथ फ्रेंडली मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक था, लेकिन अब मैं बाहर हूं। यह सत्र बहुत ही लंबा और कठिन रहा, जिसमें कुछ चोटें भी आईं। मैं इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं और जल्द ही मई से पहले तक ठीक हो सकता हूं। मैत्री मैच से पहले आयोजित तैयारी शिविर में 38 संभावित खिलाड़ियों में से 8 नई चेहरे भी शामिल किए गए हैं।